भारत में लॉच हुआ Huawei Watch GT 5, 14 दिनों की बैटरी बैकअप के साथ, एडवांस हेल्थ फीचर !


Huawei Watch GT 5 Features: इंडियन मार्केट में Huawei ने अपनी नई स्मार्टवॉच HUAWEI WATCH GT 5 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टवॉच को कुछ महीने पहले ही ग्लोबल लेवल पर लांच किया था। 

इसके आलावा Huawei ने अपने इस नए स्मार्टवॉच में 1.32 इंच और 1.43 इंच AMOLED डिस्प्ले दिया है। इसके आलावा कंपनी ने दावा किया है कि इस वाच को सिंगल चार्ज पर 14 दिनों तक की बैटरी लाइफ प्रदान करती है, तो चलिए इस डिवाइस के बारे में जानते है।  

Huawei Watch GT 5 स्पेसिफिकेशन्स 

देखे इसका डिस्प्ले और कनेक्टिविटी

स्पेसिफिकेशन्स की बात करे तो इस स्मार्टवॉच में 466X466 रेजोल्यूशन पिक्सल वाली 1.43 इंच की Amoled कलर की डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 353 का PPI दिया गया है। 

यही नहीं कंपनी ने इस वाच को एक्सेलेरोमीटर सेंसर, जायरोस्कोप सेंसर, मैग्रोटोमीटर सेंसर, ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर, बैरोमीटर सेंसर, टेंप्रेचर सेंसर और एंबिएंट लाइट सेंसर से लैस किया हुआ है। इसके आलावा कंपनी ने इस स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग के लिए स्पीकर और माइक दिया है।   

मिलेगा 14 दिनों की लंबी बैटरी बैकअप 

इस स्मार्टवॉच को सिंगल चार्ज करने पर 14 दिनों तक आराम से इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके आलावा  9 दिनों तक और ऑल्वेज ऑन डिस्प्ले के साथ 5 दिनों तक चलती है। यह स्मार्टवॉच 5 ATM और IP69K रेटिंग से लैस है। यह वॉच ब्लूटूथ 5.2, GPS और NFC का सपोर्ट करती है। 

सेहत के लिए बहुत लाभकारी है यह स्मार्टवॉच 

इसके छोटे वर्जन में सिरेमिक बॉडी है, जबकि बड़े वजर्न में टाइटेनियम एलॉय बॉडी मिलती है। इसके अलावा इसमें एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, बैरोमीटर, डेप्थ सेंसर, ECG सेंसर, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर, ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर और तापमान सेंसर दिए गए हैं। 

यहाँ तक कि इस स्मार्टवॉच में हेल्थ और फिटनेस ट्रैकिंग में हार्ट रेट, स्लीप ट्रैकिंग और ECG एनालिसिस ऑप्शन शामिल हैं। इस डिवाइस में 5 ATM-रेटेड वाटर रेजिस्टेंस और हाई टेम्प्रेचर और प्रेशर को झेलने के लिए IP69K सर्टिफिकेशन है। 

Huawei Watch GT 5 की कीमत 

कंपनी ने इस स्मार्टवॉच को EUR 330 लगभग 15,999 रुपये और 46mm मॉडल के लिए 16,999 रूपए की कीमत पर लांच किया है। फिलहाल तो यह स्मार्टवॉच Flipkart पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। बैंक और कूपन ऑफर के साथ इसकी प्रभावी कीमत 15,499 रुपये तक हो जाएगी।


Whatsapp ग्रुप