Boult W10 TWS Features: बोल्ट की कंपनी ने अपने नए हैंडसेट Boult W10 TWS प्रोडक्ट को लाइनअप करते हुए इस वायरलेस ईयरबड्स को इंडियन मार्केट में लांच कर दिया है। कंपनी ने दावा किया है कि इस वायरलेस ईयरबड्स में यूजर को 55 घंटे की लंबी बैटरी लाइफ के साथ बेस्ट क्विलटी का म्यूजिक एक्सपीरियंस करेगा।
इसके आलावा इस डिवाइस में कई तगड़े फीचर्स भी दिए गए है, तो चलिए Boult W10 TWS के धांसू फीचर्स और कीमत के बारे में जानते है।
Boult W10 TWS में मिलेगा 55 घंटे की लंबी बैटरी लाइफ
बोल्ट की कंपनी ने अपने ऑफिशल वेबसाइट के जरिये जानकारी दिया है कि, BOULT W10 में पूरे 55 घंटे की लंबी बैटरी बैकअप प्रदान किया है। इसके आलावा इस डिवाइस में टाइप-C केवल का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया है, जिसकी मदद से आप सिर्फ 10 मिनट में इस डिवाइस को 150 मिनट तक का प्लेबैक प्रदान करता है।
Boult W10 TWS में मिलेगा शानदार म्यूजिक एक्सपीरियंस
इस डिवाइस में अच्छे म्यूजिक पर्फोमन्स के लिए कोई समझौता नहीं करते है, यानी कि यह साउंड ले मामलो में सबसे बेस्ट इयरबड्स में से एक है। साथ ही कालिंग और केनेक्टिवि के लिए भी बेस्ट पर्फोमन्स देता है। इस इयरबड्स में ENC सपोर्ट वाला कवोर्ड माइक सेटअप दिया गया है। सबसे खास बात यह है कि इस डिवाइस को आप iPhone और ipad दोनों में कनेक्ट करके आसानी से म्यूजिक का आनंद ले सकते है।
Boult W10 TWS ईयरबड्स गेमर्स के लिए है बेस्ट
बोल्ट के इस ईयरबड्स में Environmental Noise Cancellation (ENC) का भी सपोर्ट मिलता है, जोकि आसपास की नॉइस को कम करके स्पष्ट कॉलिंग अनुभव प्रदान करते हैं। इसके आलावा यह गेमिंग यूजर के लिए भी बहुत खास है, क्योंकि इसमें 45ms अल्ट्रा-लो लेटेंसी मोड भी है, जो शानदार गेमिंग अनुभव प्रदान करते हैं।
Boult W10 TWS की कीमत
कंपनी ने अपने नए हेडसेट ईयरबड्स Boult W10 TWS की कीमत के बारे में जानकारी दिया है, जिसमें उन्होंने बताया कि ये ईयरबड्स ब्लू और ब्लैक कलर में मिलेंगे। इसकी कीमत 1000 रूपए के अंदर ही है, यानि इसे आप 799 रुपए तक में खरीद सकते है।