Honor के नए मॉडल की धाँसू इंट्री, पावरफुल प्रोसेसर के साथ मिलेगी 5200 mAh की बैटरी, देखें क़ीमत…


Honor X5b and Honor X5b plus: स्मार्टफोंस का क्रेज दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है और स्मार्टफोन मेकर कंपनीयाँ हर दिन अपने तगड़े लेवल के स्मार्टफोन्स प्रीमियम फीचर्स के साथ लांच कर रही है। ऐसे में Honor ने भी अपनी नेक्स्ट स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च कर दी है हालांकि इसमें सिर्फ दो ही फोन (Honor X5b और Honor X5b plus ) ऐड किए गए हैं। 

लेकिन दोनों ही स्मार्टफोन का डिजाइन और फीचर्स एकदम प्रीमियम है। दोनों ही फोनस बजट के मामले में एकदम फिट है और बहुत कम कीमत में लॉन्च किये गए हैं। चलिए जल्दी से इनके फीचर्स देखते हुए कीमत पर नजर मार लेते हैं…

Honor X5b और Honor X5b plus के फीचर्स? 

डिस्प्ले :- कंपनी ने दोनों ही स्मार्टफोंस में 720×1612 रेगुलेशन वाली 6.56 inches TFT LCD डिस्प्ले सेट की हैं जो काफी शानदार रिस्पांस देती हैं। दोनों ही स्मार्टफोंस में 120 Hz का रिफ्रेश रेट और गजब की पिक ब्राइटनेस दी गयी हैं। 

प्रोसेसर और स्पेसिफिकेशंस :- अगर चिपसेट की बात करें तो इन दोनों स्मार्टफोंस में कंपनी ने MediaTek helio G36  ऑफर किया है। लेकिन दोनों स्मार्टफोन से रैम और स्टोरेज के चलते काफी डिफरेंट है। क्योंकि Honor X5b में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज और Honor X5b plus में 4GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज देखने को मिल जाती हैं। 

कैमरा  :- दोनों ही स्मार्टफोन्स में कम्पनी ने डूअल रियर कैमरा सेटअप ही दिया हैं लेकिन कैमरा सेंसर के मामले में दोनों में काफी डिफरेंस है। क्योंकि Honor X5b में प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का और Honor X5b plus में प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का दिया गया है। और बाकी के दो कैमरे दोनों स्मार्टफोंस में एक जैसे ही हैं जिनमें 0.8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा सेंसर और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा शामिल हैं। 

वहीं अगर बात करें बैटरी की तो दोनों ही स्मार्टफोंस में 5200 mAh की बैटरी दी गई है। 

Honor X5b and Honor X5b plus की क़ीमत? 

Honor X5b को Honor ने सिर्फ ₹6500 की कम क़ीमत पर और Honor X5b plus को ₹9000 की क़ीमत पर ही लॉन्च किया हैं। और इनमे फॉलोइंग ब्लु और फॉलोइंग ब्लैक कलर उपलब्ध हैं।


Whatsapp ग्रुप