कब लांच होगा Infinix Zero Flip फ़ोन, मिलेगा 50MP के तीन कैमरे के साथ AI फीचर्स। 


Infinix Zero Flip Launch Date in India: स्मार्टफोन की टेक्नोलॉजी दिन-प्रतिदिन काफी इनोवेटिव होती जा रही है। हालांकि, दुनिया में फोल्डेबल और फ्लिप फोन की शुरुआत सैमसंग ने आज से करीब 5-6 साल पहले ही कर दी थी। लेकिन यह टेक्नोलॉजी आज भी लाखों यूज़र्स के लिए बेहद खास बात है। 

इसी को देखते को Infinix ने सबसे सस्ता और Flip स्मार्टफोन को इंडियन मार्केट में गलोबली लॉच करेगा। कंपनी का दावा है कि, इस फ़ोन में एक से बढ़कर एक धांसू फीचर्स और जबरदस्त कैमरा सेटअप दिया गया है। यही नहीं, यूजर को इस फ़ोन में AI जैसा भी फीचर्स मिलने वाला है, तो आइये इस फोन के बारे में जानते है। 

सामने आई Infinix Zero Flip फ़ोन कि लांच डेट?

कंपनी ने जानकारी देते हुए कहा कि वे Infinix Zero Flip स्मार्टफोन को आने वाले 17 अक्टूबर 2024 को दोपहर 12 बजे के आस-पास भारत में लॉन्च कर दिया जायेगा। इतना ही नहीं, कंपनी ने इस फोन को एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर बेचेगी। शायद यही वजह है कि फ्लिपकार्ट पर इस फोन का एक माइक्रो ब्लॉग लॉन्च भी कर दिया है। तो चलिए अब इस फ़ोन के लीक स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानते है। 

मिलेगा AMOLED आउटर डिस्प्ले

कंपनी ने इस फ्लिप फ़ोन में बहुत बड़ा डिस्प्ले दिया है, जोकि काफी स्मूद और क्लीन डिस्प्ले साबित होगा। इसके आलावा इस डिवाइस में  6.9” का फुल एचडी+ LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जोकि120Hz तक रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है। यही नहीं, कंपनी ने इस स्मार्टफोन में आउटर डिस्प्ले दिए है, जोकि 3.64” का AMOLED आउटर डिस्प्ले साथ आएगा। 

वहीं, गेमिंग के लिए इस फ़ोन में काफी पावरफुल एक्सपीरियंस देखने को मिल जाता है। इस फ़ोन में तगड़े पर्फोमन्स के लिए MediaTek Dimensity 8020 का प्रोसेसर दिया गया है, जोकि 8GB RAM और 512GB तक के Internal Storage के साथ आता है।

कैसा है बैटरी बैकअप 

किसी भी फ़ोन के लिए बैटरी का भी बहुत अहम रोल होता है तो इसकी को देखते हुए Infinix ने अपने नए मॉडल Infinix Zero Flip स्मार्टफोन में 4720mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ में 70W का सुपर फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट भी दिया है। 

मिलेगा जबरदस्त कैमरा फीचर्स 

Infinix Zero Flip फ्लैगशिप डिवाइस में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल जायेगा, जिसमें 50MP का प्राइमरी लेंस और 50MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा सेटअप दिया गया है। वही, रील्स बनाने और वीडियो कालिंग के लिए भी इस फ़ोन में 50MP का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है।   


Whatsapp ग्रुप