मात्र ₹1099 में jioBharat फ़ोन हुआ लांच, साथ में मिलेगा अनलिमिटेड कॉल्स सिर्फ 123₹ में, देखे डिटेल्स !


jioBharat 4G phone: जिओ ने एक बार फिर से मार्केट में अपने 4G फोंस लॉन्च कर दिए हैं। एक प्रकार से माने तो यह दिवाली से पहले कंपनी द्वारा दिया गया गिफ्ट हैं। इन फ़ोन्स को jioBharat V3 और jioBharat V4 नाम दिया गया हैं। 

अगर इनकी क़ीमत की बात करें तो कंपनी ने एक बार फिर से इन्हें ₹1099 की बेहद कम कीमत पर लॉन्च किया है। और साथ ही में इसे खरीदने पर 1 महीने का अनलिमिटेड कॉल्स रिचार्ज एकदम मुफ्त में मिलेगा। 

इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2024 इवेंट में हुआ लॉन्च 

आपकी जानकारी के लिए बता दे की हालही में हुए इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2024 से इवेंट में कंपनी ने अपने jio Bharat V3 और jio Bharat V4 को लॉन्च किया हैं हालांकि यह अभी तक मार्केट में शॉप्स पर बिकने के लिए उपलब्ध नहीं करवाए गए हैं। लेकिन जल्द ही यह बिक्री के लिए उपलब्ध करवाए जाएंगे और Amazon, Flipkart इत्यादि पर भी देखने को मिलेंगे। 

jioBharat फ़ोन में मिलेंगे एकदम एडवांस फीचर्स 

कंपनी ने इस बार पुराने मॉडल को काफी तगड़े लेवल पर अपडेट करते हुए इन लेटेस्ट 4G जिओ कीपैड फोंस को लांच किया है। 4G होना इनकी सबसे बड़ी खासियत है। और वहीं इसमें 1000 mAh की बैटरी सेट की गई है अगर रैम और स्टोरेज की बात करें तो इसमें 128 जीबी की स्टोरेज देखने को मिल जाती है। जो अपने आप में एक बहतर ऑप्शन हैं। 

बाकी इसमें आपको प्रीलोडेड तौर पर काफी शानदार एप्लीकेशंस देखने को मिल जाएंगे जिनमें jio TV,  jio pay, jio cinema , और jio chat भी शामिल हैं। कुल मिलाकर कहें तो एंटरटेनमेंट के मामले में यह स्मार्टफोन काफी धमाल मचाने वाला है क्योंकि आप इन प्रिलोडेड एप्लीकेशंस का उपयोग करके शानदार फिल्मों का मजा भी ले सकते हैं। 

कैसा हैं jioBharat का डिज़ाइन? 

हालांकि डिजाइन को लेकर कंपनी ने कुछ ज्यादा खास बदलाव नहीं किए हैं लेकिन फिर भी डिजाइन काफी best है। इसमें पिछले मॉडल की तरह डिस्प्ले के ऊपर की साइड स्पीकर दिया गया है और छोटी डिस्प्ले है। वहीं इसमें नॉर्मल फोन की तरह ही कीबोर्ड दिया गया है। नॉर्मल फोटो खींचने के लिए कैमरा दिया गया है जिसकी क्वालिटी कुछ हद तक अच्छी है। 

कितनी हैं jioBharat की क़ीमत? 

मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक इसकी कीमत ₹1099 तय की गई है। लेकिन इसे बदला जा सकता है बाकी इसमें 23 भाषायों से भी ज्यादा की सपोर्ट मिलेगी और जिओ टीवी में आपको 450 से भी ज्यादा चैनल देखने को मिल जाएंगे।


Whatsapp ग्रुप