JioBook 11: अगर आप सस्ता लैपटॉप खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो JioBook आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है। दरअसल, साल 2023 में JioBook 11 को लॉन्च किया गया था, जिसपर अब भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है।
इस लैपटॉप को आप महज 12,890 रुपए में खरीद सकते हैं। इस लैपटॉप को आप खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आप इसे Amazon.in या Reliance Digital से ऑर्डर कर सकते हैं।
JioBook 11 को ऑफिस के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके साथ ही ये छात्रों के लिए भी बेहतर ऑप्शन साबित होता है। इतना ही नहीं Jio के इस लैपटॉप में आपको MediaTek 8788 CPU मिलता है, जो JioOS पर काम करता है।
इस लैपटॉप को आप सीधा 4G मोबाइल नेटवर्क से कनेक्ट कर सकते हैं या सीधा WiFi Network से जोड़ सकते हैं। ये लैपटॉप 11.6 इंच की स्क्रीन और 990 ग्राम वेट के साथ आता है, तो चलिए इस लैपटॉप के बारे में जानते है।
मिलेगा इस लैपटॉप में 12 महीने की वारंटी
Reliance Jio की तरफ से यह लैपटॉप आपको 12 महीने की वारंटी के साथ दिया जा रहा है, जोकि Infinity Keyboard के साथ टचपैड के मिलेगा। इसकी मदद से आप अच्छी तरह से अपने काम को कर पाएंगे। JioBook में आपको अच्छे डिस्प्ले के साथ कई सारे फीचर्स भी दिए जा रहे हैं, जो केवल 12,890 में आपका हो सकता है।
अमेजॉन पर इस प्रोडक्ट को 3.2 रेटिंग दी गई है। इसी के साथ लैपटॉप के अंदर नेटफ्लिक्स, माइक्रोसॉफ्ट टीम, व्हाट्सएप जैसी कई से फीचर्स का इस्तेमाल किया जा सकता है।
JioBook के फीचर्स
JioBook 11 एक किफायती और हल्के वजन का लैपटॉप है। इसके स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो जियोबुक में मीडियाटेक 8788 प्रोसेसर की पावर मिलती है। यह लैपटॉप जियो ओएस पर चलता है, जो एक एंड्रॉयड बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम है। रिलायंस ने जियोबुक को 4G LTE मोबाइल नेटवर्क पर काम करने के लिए डिजाइन किया है।
मिलेगा 8 घंटे का बैटरी बैकअप
4G LTE मोबाइल नेटवर्क के जरिए यह लैपटॉप केवल वाई-फाई पर निर्भर नहीं रहता है। यह वाई-फाई कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता है। इसलिए लोगों को कनेक्टिवि के लिए दो ऑप्शन मिलते हैं। इससे रोजमर्रा में इसका इस्तेमाल करना आसान होता है। पावर बैकअप के तौर पर 8 घंटे से ज्यादा की बैटरी लाइफ मिलती है।
क्या है इसकी नई कीमत
वैसे तो रिलायंस जियोबुक लैपटॉप की ओरिजनल कीमत 16,499 रुपये थी। प्राइस कट के बाद इस लैपटॉप की कीमत 12,890 रुपये हो गई है। साथ ही यह मॉडल 64GB स्टोरेज और 4GB रैम के साथ आता है। किफायती लैपटॉप की तलाश कर रहे लोगों के लिए यह अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। आप इस लैपटॉप को EMI पर भी खरीद सकते हैं।